Tuesday, July 2, 2024
HomeHindi NewsHaryanaपानीपत से सीएम नायब सैनी की हुंकार..कहा-आपके सपने होंगे पूरे

पानीपत से सीएम नायब सैनी की हुंकार..कहा-आपके सपने होंगे पूरे

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पानीपत से जनता को कई सौगातें दीं। उन्होंने कहा कि पानीपत की ऐतिहासिक धरती से कई ऐसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को जमीन पर उतरने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। हरियाणा पूरे देश को राह दिखा रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत 83 हजार से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में एक क्लिक के माध्यम से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि भेजी है। प्रदेश के लगभग 20 लाख परिवार सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में हैं। हरियाणा देशभर में सबसे ज्यादा बुजुर्गों को पेंशन देने वाला राज्य है और आज नए 75 हजार लोगों को पेंशन की शुरुआत हो रही है।

अगली सरकार जनता की होगी

सीएम सैनी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत मकान मरम्मत के लिए 2 हजार लोगों को पैसे सीधे खाते में दिए गए हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों ही गरीबों का अपना घर का सपना हरियाणा सरकार पूरा कर रही है। सीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का ये कारवां डबल इंजन की सरकार में यूं ही अनवरत चलता रहेगा। अगली सरकार हरियाणा की जनता की होगी हरियाणा के लोगों की होगी कमल के फूल की होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments