Friday, June 28, 2024
HomeHindi NewsEntertainmentसलमान से मिलने पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे,फायरिंग के बाद भाईजान ऐसे आये...

सलमान से मिलने पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे,फायरिंग के बाद भाईजान ऐसे आये नजर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के घर बीते दिनों एक अनहोनी हुई। सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई थी। इस घटना से पूरा बी टाउन सदमे है। वहीँ इसके बाद मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव हुई है और मंगलवार को दोनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर मुंबई लेकर आई है।

इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सलमान खान से मिलने के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेट पहुंचे हैं। सीएम एकनाथ शिंदे ने सलमान खान को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिलाया है। इस मुलाकात के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वापरत हो रहे हैं। वहीं, फायरिंग की घटना के बाद सलमान खान पहली बार नजर आए हैं।

सलमान खान के घर पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे

सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग की घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे उनसे मिलने के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। सीएम एकनाथ शिंदे जब सलमान खान के घर पहुंचे तब वहां पर उनके पिता सतीम खान के अलावा राहुल कनल, बाबा सिद्दीकी जीशान सिद्दीकी भी मौजूद रहे। सलमान खान के घर पहुंचे एकनाथ शिंदे ने सलमान खान का हालचाल जाना और इसके साथ ही उन्हें और उनकी फैमिली को पूरी सुरक्षा देने का भरोसा दिया। Also Read पकड़े गए सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले 2 आरोपी मुंबई से बाहर हुई गिरफ्तारी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments