आईपीएल 2025 की शुरुआत का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कल यानि 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होगा और पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाना है। कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेले जाने वाले इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हो सकता है कि पहले मैच में बारिश विलेन जाए। ऐसा हुआ तो ओपनिंग सेरेमनी और मैच में दर्शकों का मजा किरकिरा हो सकता है।
90% है बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना है। शाम के समय 77 प्रतिशत आद्र्रता रहेगी जबकि हवाएं 22 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी। ऐसे में आयोजकों और दर्शकों के अरमानों पर पानी फिर सकता है। ओपनिंग सेरेमनी में मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल और करण औजला अपनी आवाज से समां बांधेंगे। फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी भी अफनी खूबसूरती का जलवा बिखेरती दिख सकती हैं। ओपनिंग सेरेमनी के लिए 35 मिनट का समय दिया है। मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं।
65 दिन में खेले जाएंगे 74 मैच
10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड के मुकाबले होंगे। इसके साथ ही और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। हैदराबाद में 20 मई और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला होगा। कोलकाता में 23 मई को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल मुकाबला होगा। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा।