More
    HomeHindi Newsदिमाग में फिट कर दी 'चिप'.. एलन मस्क ने छेड़ दी नई...

    दिमाग में फिट कर दी ‘चिप’.. एलन मस्क ने छेड़ दी नई बहस

    एलन मस्क को कौन नहीं जानता। वे इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के मालिक हैं, तो ट्विटर यानि एक्स भी उनके अधिपत्य में है। उनकी एक कंपनी एयरस्पेस के लिए भी काम करती है। टेक्नोलॉजी में एलन मस्क का काफी इंट्रेस्ट है। ऐसे में उन्होंने हाल ही में दुनिया को यह कहकर चौंका दिया कि एक इंसान के दिमाग में उन्होंने चिप फिट कर दी है। मस्क ने कहा कि इस अति महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के शुरुआती वे होंगे, जिन्होंने अपने अंगों को खो दिया है। इंसानी दिमाग में चिप इंस्टॉल करना एक क्रांतिकारी कदम माना जा सकता है। खास तौर पर यह उन रोगियों के लिए वरदात साबित हो सकता है, जिनके अंग काम नहीं कर पाते। वहीं दूसरी ओर यह भी माना जा रहा है कि दिमाग में चिप फिट करना एक बड़ी गलती भी साबित हो सकता है। यह प्रकृति के विपरीत भी है और मानवता के लिए खतरा भी साबित हो सकती है।
    ऐसे इंस्टॉल हुई चिप
    मस्क की कंपनी न्यूरालिंक को पिछले साल यूएस में इंसान के दिमाग में चिप फिट करने की इजाजत मिली थी। पहले यह ट्रायल बंदरों में किया गया, जो कि सफल रहा। चिप को सर्जरी के जरिए इंसान के दिमाग में फिट किया गया है। इससे बहुत महीन तार जुड़े हुए हैं। इसे बेहद सावधानी के साथ दिमाग के एक खास हिस्से में फिट किया जाता है। यह चिप उनके लिए वरदान हो सकती है, जो दिमाग से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं। इसे उन्हें जीवनयापन करने के साथ ही बीमारियों के इलाज में भी मदद मिल सकती है। लकवा, पार्किंसन, ब्रेन इंजरी, मिर्गी, डिप्रेशन, अंधेपन-बहरेपन में इसे उपयोग किया जाएगा। अगर किसी इंसान ने हाथ-पैर खो दिए हैं, तो इस तकनीक के सहारे रोबोटिक हाथ या पैर लगाकर वह कंट्रोल कर सकेगा। वह सामान्य तौर पर चल-फिर सकेगा और मशीनी हाथ का उपयोग कर सकेगा। ऐसे में इंसान उस मशीन की तरह हो जाएगा, जिसे कोई और ऑपरेट कर रहा होगा। इससे डेटा मिसयूज समेत कई समस्याएं आ सकती हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments