मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समत्व भवन में खाद वितरण की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग भी उपस्थित रहे। उन्होंने खाद वितरण की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को सही दिशा में काम करने के निर्देश दिए।