विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा कल यानि कि शुक्रवार, 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। वैसे तो यह दिन वेलेंटाइन डे का है लेकिन इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की ऐतिहासिक कहानी है। इसमें राजा-रानी के प्यार की कहानी है, तो युद्ध और एक्शन भी है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2025 में की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन सकती है। इससे पहले रिलीज हुई बैडएस रवि कुमार, लवयापा, स्काई फोर्स और देवा पूरी तरह से पस्त हो चुकी है। विक्की कौशल की छावा ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से 10 करोड़ रुपये तक की ग्रॉस कमाई कर ली है। ऐसे में उम्मीद यह बनी है कि यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म साबित होगी।
सनम तेरी कसम से मिलेगी टक्कर
छावा फिल्म गुरुवार रात तक 11-12 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर सकती है। वैसे तो इस फिल्म की टक्कर में कोई फिल्म नहीं है, लेकिन 9 साल पहले रिलीज हुई सनम तेरी कसम की री-रिलीज से थोड़ी टक्कर जरूर मिलेगी। लेकिन इसका असर उतना ज्यादा नहीं होगा। छावा के 11478 शोज के लिए 3 लाख 25 हजार 678 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। ब्लॉक सीटों को भी जोड़ दें तो यह आंकड़ा 11.81 करोड़ तक पहुंच गया है।
130 करोड़ रुपये है छावा का बजट
फिल्म छावा का बजट 130 करोड़ रुपये है। छावा को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। जिस तरह फिल्म तानाजी सुपरहिट साबित हुई थी, उसी तरह शिवाजी महाराज के वंशज पर बनी यह फिल्म ओपनिंग डे पर 20-22 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है। जनवरी से लेकर अब तक जितनी भी फिल्में रिलीज हुई हैं, उन सभी का बुरा हाल रहा है। स्काई फोर्स ने पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाए थे। लिहाजा छावा उससे बड़ी ओपनिंग ओपनिंग कर सकती है।