More
    HomeHindi NewsEntertainmentबांग्लादेश में जेम्स के कॉन्सर्ट पर बवाल; पथराव के बाद मची अफरातफरी

    बांग्लादेश में जेम्स के कॉन्सर्ट पर बवाल; पथराव के बाद मची अफरातफरी

    बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता और कट्टरपंथियों के बढ़ते प्रभाव के बीच मशहूर रॉकस्टार जेम्स (James) के कॉन्सर्ट पर भीड़ द्वारा किए गए हमले की खबर सामने आई है। इस घटना के बाद सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा, जिससे संगीत प्रेमियों और कलाकारों के बीच भारी रोष है। ​यह घटना ढाका से लगभग 120 किलोमीटर दूर फरीदपुर में शुक्रवार रात करीब 9 बजे हुई।

    • ​फरीदपुर जिला स्कूल की 185वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक भव्य संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जैसे ​ही जेम्स की परफॉर्मेंस शुरू होने वाली थी, उपद्रवियों के एक गुट ने आयोजन स्थल में जबरन घुसने की कोशिश की। प्रवेश से रोके जाने पर भीड़ ने मंच और वहां मौजूद लोगों पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए।
    • हताहत: रिपोर्ट के मुताबिक, इस पथराव में कम से कम 20 से 25 लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर छात्र शामिल हैं।

    तस्लीमा नसरीन ने जताई चिंता

    ​निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अब सांस्कृतिक संस्थानों और कलाकारों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने उल्लेख किया कि ‘छायानाट’ जैसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक केंद्रों को जलाया गया है और अब जिहादी ताकतें लोकप्रिय कलाकारों को प्रस्तुति देने से रोक रही हैं।

    सांस्कृतिक जगत पर प्रभाव

    ​देश के बिगड़ते हालातों के कारण कलाकारों का बांग्लादेश से मोहभंग हो रहा है:

    • कलाकारों का पलायन: मैहर घराने के सिराज अली खान हाल ही में बिना कोई कार्यक्रम किए ढाका से भारत लौट आए। उन्होंने साफ कहा कि जब तक संगीत और कलाकार सुरक्षित नहीं होंगे, वे वापस नहीं आएंगे। उस्ताद राशिद खान के बेटे अरमान खान ने भी ढाका आने का निमंत्रण ठुकरा दिया है।

    जेम्स: एक परिचय

    ​जेम्स (असली नाम फारूक महफूज अंजुम) बांग्लादेश के सबसे बड़े रॉकस्टार माने जाते हैं। भारत में भी वे अपने सुपरहिट बॉलीवुड गानों—फिल्म गैंगस्टर के ‘भीगी-भीगी’ और लाइफ इन अ… मेट्रो के ‘अलविदा’ के लिए बेहद लोकप्रिय हैं।बांग्लादेश में कलाकारों पर हो रहे ये हमले वहां की अंतरिम सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments