More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsबलौदाबाजार पर बढ़ा छग सरकार का फोकस.. अधिकारियों के पहुंचने की यह...

    बलौदाबाजार पर बढ़ा छग सरकार का फोकस.. अधिकारियों के पहुंचने की यह है वजह

    छत्तीसगढ़ का बलौदाबाजार पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चाओं में है। जिस तरह यहां बवाल हुआ था, उसकी खबरें पूरे देश में पहुंचीं। लेकिन अब सरकार ने स्थितियों को संभालना शुरू कर दिया है। सरकार के आला अफसरों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। यही वजह है कि अब स्थितियां सामान्य होने लगी हैं। दरअसल बलौदाबाजार कलेक्टोरेट में पिछले दिनों सैकड़ों वाहन फूंक दिए गए थे। सतनामी समाज के लोगों ने आक्रोशित होकर यह कदम उठाया था। इसके बाद पुलिस-प्रशासन सक्रिय हुआ और स्थितियों को सामान्य करने में सफलता हासिल कर ली।

    बीमा क्लेम का जल्द करें निराकरण

    आगजनी की घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों के बीमा क्लेम का त्वरित निराकरण जल्द किया जाएगा। परिवहन विभाग के सचिव एस प्रकाश ने समस्त बीमा कम्पनियों के अधिकारियों की बैठक में निर्देशित किया कि बीमा क्लेम और क्लेम सेटलमेंट की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण की जाए। आगजनी की घटना में फस्र्ट पार्टी बीमा कराए गए वाहनों की संख्या 56, थर्ड पार्टी बीमा कराए गए वाहनों की संख्या 92 और बिना बीमा कराए गए वाहनों की संख्या 92 थी। इस तरह कुल 240 क्षतिग्रस्त हुए थे। परिवहन सचिव ने नाराजगी जाहिर करते हुए 10 दिनों में निराकरण करने का निर्देश दिया है।

    30 बेड हॉस्पिटल को शीघ्र पूरा करने के निर्देश

    बलौदाबाज़ार में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने कलेक्टर दीपक सोनी सिमगा नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे। उन्होंने इस दौरान ओपीडी पंजीयन रजिस्टर, हमर लैब, महिला एवं पुरुष वार्ड, ऑपरेशन कक्ष, प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर, ट्रॉमा यूनिट, डेंटल एवं आयुष्मान रजिस्ट्रेशन क्लैम रजिस्टर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निर्माणाधीन 30 बेड अस्पताल एवं ऑफिस भवन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    कलेक्ट्रेट बिल्डिंग का लिया जायजा, बढ़ाया मनोबल

    प्रदेश क़े मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा अचानक जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने आगजनी की घटना क़े बाद कलेक्ट्रेट बिल्डिंग के पूर्ण हो चुके रिस्टोरेशन कार्य का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने कहा कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। इससे आम जनता को तथा कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों को भौतिक नुकसान भी पहुंचा है। जो भी क्षति हुई है उसकी पूर्ति के लिए शासन पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि आम जनता से सीधा संवाद करने तथा उनकी समस्या का तत्काल निराकरण करने क़े लिए जनसमस्या निवारण शिविर शुरू किया जाएगा। सभी अधिकारी-कर्मचारी घटना से उबरकर खुश व प्रसन्न रहें। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने कहा कि इस घटना की पुनरावृत्ति न हो।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments