हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) में संशोधन को मंजूरी मिल गई है। अब जल्द नए सिरे से सीईटी होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 10 गुना ज्यादा शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाएंगे। वहीं सीएम नायब सिंह सैनी ने सेना और सीपीआरएफ के शहीदों के परिवारों को मिलने वाला मुआवजा 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया गया है।
मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन बढ़ाई
कैबिनेट मीटिंग में हिंदी आंदोलन-1957 के मातृभाषा सत्याग्रहियों के लिए मासिक पेंशन 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार कर दी गई है। बैठक की शुरुआत में सीएम सैनी व मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक जताया। ओलावृष्टि और बारिश में खराब हुई फसलों को लेकर सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया कि ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल कर नुकसान की भरपाई की जाएगी।