अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच ग्रेटर नोएडा के मैदान पर 9 सितंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना था। लेकिन मैदान ना सूखने की वजह से दोनों दिन एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी है और ना ही टॉस हो पाया है। दरअसल पहले दिन थोड़ी बारिश हुई और उसके बाद अब तक मैदान नहीं सूख पाया है। काफी ज्यादा कोशिश की गई कि मैच शुरू हो सके लेकिन मैदान गीला होने की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया। लेकिन अब यह मैदान कुछ अलग वजहों से सुर्खियों में आ गया है।
मैदान पर मौजूद नहीं है अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा
दरअसल अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम के बीच यह मुकाबला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहा है। हालांकि या स्टेडियम अब सवालों के घेरे में आ गया है। बीसीसीआई को ग्रेटर नोएडा स्टेडियम की हालत के लिए भारी आलोचना का सामना करना पड़ा क्योंकि कई लोगों ने सही व्यवस्था नहीं करने के लिए उन पर हमला बोला है।
दरअसल सोशल मीडिया पर इस मैदान के अंदर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वेन्यू के केटरर वॉशरूम में जाकर बर्तन धोते नजर आए हैं। और इसकी तस्वीर भी लगातार वायरल हो रही है। यह भी कहा जा रहा है कि पहले दिन में मीडिया बॉक्स में मीडिया कर्मियों के बैठने की भी जगह की व्यवस्था नहीं थी। बहुत सारी अनियमिताओं की शिकायत लगातार इस मैदान को लेकर पिछले दो दिनों में की गई है और इस पर लगातार बीसीसीआई को किया जा रहा है की किस तरह के मैदान में एक टीम को इनवाइट किया गया है और वहां पर किसी भी तरह की कोई भी सुविधा नहीं दी गई है।