More
    HomeHindi NewsEntertainmentसलमान खान के घर फायरिंग का मामला,पुलिस ने दो संदिग्ध लिए हिरासत...

    सलमान खान के घर फायरिंग का मामला,पुलिस ने दो संदिग्ध लिए हिरासत में

    बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर बीते दिनों गोली चलाने के मामला सामने आया है। इस मामले के बाद से पूरी इंडस्ट्री चिंतित है। बीते दिन सलमान खान के घर के बाहर कुछ लोगों ने ताबड़‌तोड़ गोलियां चलाई। इस वारदात ने मुंबई पुलिस को हिलाकर रख दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हमले की साजिश कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने रची थी।

    अमेरिका में अनमोल बिश्नोई ने पूरा प्लान तैयार किया और फिर मुंबई में शूटरों ने इस हमले को अंजाम दिया। इस बीच पुलिस को भी बड़ी सफलता मिल गई है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

    बता दें कि इस हमले के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई थीं। अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो क्राइम ब्रांच ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उन्होंने फायरिंग करने वालों की मदद की थीं। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुष्टि होनों के बाद पुलिस इन दोनों को गिरफ्तार भी कर सकती है। वहीं अब हमलावरों की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। इसके बाद पुलिस अब इन शूटर्स की तलाश कर रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments