More
    HomeHindi News11 साल का इंतजार खत्म कर हांथ में चैंपियन की ट्रॉफी लेकर...

    11 साल का इंतजार खत्म कर हांथ में चैंपियन की ट्रॉफी लेकर पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

    दक्षिण अफ्रीका की टीम को T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हराकर खिताब जीत भारतीय टीम वापस अपने वतन लौट आयी है। भारतीय टीम इस वक्त दिल्ली में मौजूद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रही है। इसी बीच जो पहली तस्वीर सामने आई वह कप्तान रोहित शर्मा की रही। और रोहित शर्मा जिस अंदाज में दिखाई दिए वो सबको लगातार पसंद आ रहा है।

    हाथ में चैंपियन की ट्रॉफी लेकर पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

    भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जो पहली तस्वीर सामने आ रही है उसमें रोहित शर्मा चैंपियन की ट्रॉफी हाथों में लेकर दिखाई दिए हैं। रोहित शर्मा की यह तस्वीर फैन्स को काफी पसंद भी आ रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने पूरे t20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया को ट्रॉफी जिताने में अहम योगदान दिया। रोहित शर्मा समेत पूरे टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी जहां पर एक विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया है।

    2007 में जब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने पहली बार t20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था तब इसी तरीके से विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था ऐसे में एक बार फिर से फैंस की दीवानगी मुंबई में देखते ही बनेगी क्योंकि मुंबई में काफी ज्यादा भीड़ लगने वाली है

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments