More
    HomeHindi NewsIRANI CUP में पहली पारी में फ्लॉप हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, इस...

    IRANI CUP में पहली पारी में फ्लॉप हुए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, इस गेंदबाज ने भेजा पवेलियन

    मुंबई और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी कप का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 537 रनों का विशाल स्कोर रेस्ट आफ इंडिया के सामने बना लिया है। जवाब में लंच तक रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए हैं और रेस्ट आफ इंडिया की टीम ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड का विकेट सिर्फ 9 रन पर गवा दिया है।

    डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने झटका ऋतुराज गायकवाड का विकेट

    ईरानी कप के इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड रेस्ट ऑफ इंडिया टीम की कप्तानी कर रहे हैं। और ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि ऋतुराज गायकवाड को ईरानी कप खेलने के लिए इसलिए कहा गया है कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें तीसरे ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया और उन्हें ईरानी कप खेलने के लिए कहा गया। लेकिन पहली पारी में ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 9 बनाकर आउट हो गए हैं।

    ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट मुंबई की टीम की ओर से डेब्यू मुकाबला खेल रहे जुनैद खान ने हासिल किया। जुनैद खान की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड पृथ्वी शॉ को कैच थमा बैठे और सिर्फ 9 रन ही बना सके उन्होंने 27 गेंद का सामना किया। ऋतुराज गायकवाड को अब अगर दूसरी पारी में मौका मिलता है तो उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments