Wednesday, June 26, 2024
HomeHindi Newsठंडे पड़े कनाडा के पीएम ट्रूडो के तेवर.. मोदी से मुलाकात के...

ठंडे पड़े कनाडा के पीएम ट्रूडो के तेवर.. मोदी से मुलाकात के बाद बदले सुर

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जन की हत्या के बाद भारत के कनाडा से संबंध बिगड़ गए थे। तब कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्यार का आरोप भारत पर मढ़ा था। इसके बाद भारत ने भी कड़ा जवाब दिया और दोनों देशों के रिश्ते तल्ख हो गए। हालांकि अब ट्रूडों को समझ में आ गया है कि भारत से पंगा लेना ठीक नहीं है। यही वजह है कि हाल ही में जी-7 में जब ट्रूडो पीएम मोदी से मिले तो उनके तेवर ठंडे पड़ चुके थे। उनसे जब मोदी से मुलाकात पर पूछा गया तो उन्होंने नपे-तुले अंदाज में जवाब दिया। सम्मेलन के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह इस मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी तो नहीं देंगे, लेकिन मोदी के साथ उनकी महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा हुई है। उन्होंने भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया।

पीएम मोदी को दी बधाई

कनाडा के पीएम कार्यालय की ओर से बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा हुई। ट्रूडो ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। ट्रूडो ने कहा कि मैं इस महत्वपूर्ण और संवेदनशील मुद्दे की डिटेल में नहीं जा रहा हूं। आने वाले समय में बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए हमारी मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता है। दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिस पर अभी कुछ और बयान नहीं दिया जा सकता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments