पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहने पर राजनीति गर्म हो गई है। ममता के इस बयान को बीजेपी नेताओं ने उनकी पार्टी के अंत का आरंभ बताया है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ममता बनर्जी का बयान बहुत निंदनीय है। जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केवल तुष्टीकरण की राजनीति के तहत मुस्लिमों को खुश को करने के लिए विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि समय आने पर जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।
आस्थाओं और भावनाओं पर इस तरह चोट करना अपराध : शिवराज
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मृत्यु कुंभ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सनातन का अपमान करना इनका स्वभाव बन गया है। भारतीय संस्कृति आज नहीं हज़ारों सालों से गंगा की धार की तरह प्रवाहित होती रही है और आगे बढ़ती रही है। ऐसे लोग जो सनातन पर उंगली उठाते हैं, ऐसे लोग अपना ही नुकसान करेंगे। लोगों की आस्थाओं और भावनाओं पर इस तरह चोट करना भी अपराध है।
उन्हें इसकी सजा मिलेगी : केशव प्रसाद मौर्य
ममता बनर्जी के मृत्यु कुंभ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। ये भारतीय संस्कृति के प्रति श्रद्धा रखने वालों का अनादर है। महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहना टीएमसी के अंत का संदेश है। आने वाले चुनाव में उन्हें इसकी सजा मिलेगी। मौर्य ने कहा कि उनको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।