उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज प्रयागराज के महाकुंभ मेले में होगी। यह बैठक महाकुंभ मेला सर्किट हाउस में होने वाली है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कैबिनेट बैठक के बाद सभी कैबिनेट मंत्री और सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पर स्नान करेंगे। उसकी तैयारियों हमने पूरी कर ली है। सभी सेवाएं और सुविधाएं हैं।
मौनी अमावस्या की बड़ी तैयारी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि इसके बाद मौनी अमावस्या के लिए हम अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हम मकर संक्रांति से बेहतर व्यवस्था करेंगे। हमने और अधिक मैनपावर जोड़ा है। आने-जाने के रास्ते में बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
योगी सरकार धरातल पर काम कर रही
महाकुंभ में कैबिनेट बैठक पर यूपी के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक है। इस बैठक से हम उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास, प्रदेश के युवा को आगे बढ़ाना और महिलाओं को सशक्त करना, इन सभी चीज़ों पर हमारी योगी सरकार धरातल पर काम कर रही है। अंसारी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का दिन है, जिसमें कई अहम फैसले किए जाएंगे।