Sunday, July 7, 2024
HomeHindi NewsBusinessBYJU'S के सीईओ ने दिया इस्तीफा,7 महीने में छोड़ा ये पद

BYJU’S के सीईओ ने दिया इस्तीफा,7 महीने में छोड़ा ये पद

एडुटेक कंपनी बायजू का संकट बढ़ता जा रहा है। बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन डेली ऑपरेशनल वर्क को संभालेंगे। बता दें कि अर्जुन मोहन को पदभार संभाले सिर्फ 7 महीने ही हुए थे। मतलब ये कि उन्होंने एक साल के भीतर ही अपने पद को छोड़ दिया है।

कंपनी ने 15 अप्रैल को एक बयान में कहा- बायजू इंडिया के सीईओ अर्जुन मोहन ने पदभार संभालने के लगभग 7 महीने बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फाउंडर बायजू रवींद्रन डेली ऑपरेशनल जिम्मेदारियों को फिर से शुरू कर रहे हैं। रवींद्रन करीब 4 साल बाद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन मोहन एक एक्सटर्नल एडवाइजर की भूमिका में जाएंगे।

चर्चाओं में क्यों आया इस्तीफा ?

बायजू में बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी ने अपने परिचालन को तीन केंद्रित डिवीजनों – द लर्निंग ऐप, ऑनलाइन क्लासेस एंड ट्यूशन सेंटर और टेस्ट-प्रीप में कंसोलिडेट किया है। इनमें से प्रत्येक यूनिट में अलग-अलग लीडर होंगे जो कंपनी के प्रॉफिट को सुनिश्चित करने के लिए कारोबार को स्वतंत्र रूप से चलाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments