रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम को साथ विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। विराट कोहली के शतक पर जोस बटलर और संजू सैमसन की पारी भारी पड़ गई है। जोस बटलर ने भी शानदार शतक जड़ा है और 58 गेंद में नाबाद 100 रनों की पारी खेली।
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने अकेले अपनी दम पर रन बनाए थे। लेकिन राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम ने मिलकर रन बनाए। साथ में कप्तान संजू सैमसन का भी बड़ा योगदान रहा। अब RCB भी पांच मुकाबले में चार मुकाबले हार चुकी है और अब टीम संकट में फसती नजर आ रही है।