भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस तीसरे टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया इस वक्त ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। इस टेस्ट मैच में अब तक भारतीय गेंदबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया है। लेकिन भारतीय टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह कभी भी निराश नहीं करते हैं और आज एक बार फिर से उन्होंने इस सीरीज में दूसरी बार पांच विकेट हासिल कर लिए हैं।
एक तरफ जसप्रीत बुमराह इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बने हुए हैं तो वहीं इसी टेस्ट मैच के दौरान ही उनके ऊपर नस्लभेदी टिप्पणी हो गई है। यह टिप्पणी एक कॉमेंटेटर ने की है। जैसे ही ये टिप्पणी हुई उसे भारतीय फैंस ने पकड़ लिया है और सोशल मीडिया पर उस कॉमेंटेटर की वाट भी लगा दी है।
कॉमेंटेटर इशा गुहा ने बुमराह को लेकर कही ये बात
दरअसल इस टेस्ट सीरीज के ब्रॉडकास्टर चैनल 7 के साथ कमेंट्री कर रही इंग्लिश पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा ने भारतीय टीम के सुपरस्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए MVP शब्द का इस्तेमाल किया और उन्होंने जसप्रीत बुमराह को मोस्ट वैल्युएबल प्राइमेट कह दिया। वैसे तो इस शब्द का मतलब मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर होता है। लेकिन उन्होंने प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया है जिसका अर्थ है कि जो किसी जानवरों बंदर भी हो सकते है के ग्रुप में खास बॉडी पार्ट और बुद्धिमान जानवर को कहा जाता है।
अब ईशा गुहा के कॉमेंट्री में यह शब्द के कहे जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने ईशा गुहा की वाट लगा दी है और उनकी जमकर आलोचना भी की जा रही है। उनके साथ ब्रेट ली भी कमेंट्री कर रहे थे लेकिन ब्रेट ली ने इस पर कोई भी जवाब नहीं दिया।