More
    HomeHindi Newsबुमराह ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले...

    बुमराह ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले तेज गेंदबाज

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं इससे पहले स्पिन गेंदबाजी विभाग में रविचंद्रन अश्विन ने आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता था

    बुमराह ने जीता खास रिकॉर्ड

    भारतीय टीम के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए पिछला साल बहुत ही कमाल का रहा और उन्होंने पूरे साल टीम इंडिया के लिए 13 टेस्ट मैच खेले। जिसकी 26 पारियों में बुमराह ने 14.92 की जबरदस्त औसत के साथ सबसे ज्यादा 71 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान बुमराह ने 4 बार फोर विकेट हॉल और 5 बार फाइव विकेट हॉल का कारनामा किया।

    बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 32 विकेट हासिल किए थे। एक तरह से उन्होंने यह दिखा दिया था कि उनकी कोई मदद करें या ना करें लेकिन बुमराह ने हर तरह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया था। भारत सीरीज जरूर हार गया लेकिन बुमराह ने दिल जीत लिया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments