भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल समाप्त हुआ जहां भारत की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई, तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने भी जबरदस्त कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम के 7 विकेट सिर्फ 67 रनों पर गिरा दिए हैं और इस वक्त ऑस्ट्रेलिया भारत की टीम के स्कोर से 83 रन पीछे है।
बुमराह, सिराज और हर्षित राणा ने की कमाल की गेंदबाजी
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 17 रन लेकर जहां 4 विकेट हासिल किये तो वहीं सिराज ने 17 दिन देकर दो और हर्षित राणा ने 33 रन लेकर एक सफलता हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के पांच खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके हैं।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही 14 रन के कुल स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू मैच खेल रहे नैथन मैकस्वीनी 10 के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बुमराह ने एक ही ओवर उस्मान ख्वाजा 8और स्टीव स्मिथ 0को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद भारत के लिए डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने ट्रैविस हेड और सिराज ने मिचेल मार्श 6 और मार्नस लाबुशेन 2 को आउट किया। दिन का आखिरी विकेट बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के रूप में लिया।