भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का दूसरे दिन का खेल जारी है और लंच तक बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गवा दिए हैं। बांग्लादेश की टीम का स्कोर इस वक्त 26 रन हुआ है और क्रीज पर कप्तान शांतो और मुशफिकुर रहीम बल्लेबाजी कर रहे हैं।
चेन्नई टेस्ट मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए तो बांग्लादेश की टीम के लंच तक तीन विकेट भी झटक लिए हैं। बांग्लादेश की टीम के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद आकाशदीप ने जाकिर हसन और फिर मोमिनुल हक के विकेट हासिल किये। मोहम्मद सिराज इस मुकाबले में अभी तक अनलकी साबित हुए हैं क्योंकि उनकी गेंद पर एक अपील हुई थी और वह आउट भी था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू नहीं लिया।
बांग्लादेश की टीम की ओर से अब तक शादमान इस्लाम ने 2 जाकिर हसन ने 3 और मोमिनुल हक तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। बुमराह ने एक सफलता अब तक हासिल की है तो आकाशदीप दो विकेट हासिल कर चुके हैं और बांग्लादेश अभी भी भारत के स्कोर से 350 रन पीछे है।