More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsबसपा के हाथी का पेट कभी नहीं भरेगा, कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा...

    बसपा के हाथी का पेट कभी नहीं भरेगा, कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात : योगी

    हरियाणा के असंध में जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा में परिवर्तन आया है। हरियाणा को कांग्रेस, आईएनएलडी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद के गर्त में डुबो दिया था। योगी ने कहा कि याद रखिएगा बहुजन समाज पार्टी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि वो कभी नहीं भरता और यह कभी भरने वाला नहीं है। ऐसे में आपका वोट खराब हो जाएगा। योगी ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हालात को और बिगाडऩे आया है। कांग्रेस का हाथ बिगाड़ेगा हालात।

    देश में जब संकट आता है, तब इनको नानी याद आती है

    राई विधान सभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में योगी ने कहा कि आपने राहुल गांधी का कार्य देखा होगा। देश में जब संकट आता है, तब इनको नानी याद आती है। यह कांग्रेस का डीएनए है, जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपाया है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी उसका पूरी तरह सफाया कर रही है। जिस देश में भामाशाह होंगे, जिस देश में महाराणा प्रताप जैसे स्वदेश व स्वधर्म पर सर्वस्व न्योछावर करने वाले महावीर होंगे, उस देश का कोई बाल-बांका नहीं कर सकता है। योगी ने दावा किया कि हरियाणा की राष्ट्रवादी जनता अपना वोट रूपी आशीर्वाद भाजपा को प्रदान करने जा रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments