Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsब्रिटेन के शाही परिवार में छाया मातम,45 वर्षीय थॉमस किंग्स्टन का हुआ...

ब्रिटेन के शाही परिवार में छाया मातम,45 वर्षीय थॉमस किंग्स्टन का हुआ निधन

ब्रिटिश के राजघराने से ताल्लुक रखने वाले थॉमस किंग्स्टन का दुखद निधन हो गया है। ब्रिटिश बैंकर थॉमस किंगस्टन अपने घर पर मृत पाए गए हैं. वह 45 साल के थे. बकिंघम पैलेस ने बयान जारी कर किंगस्टन के निधन पर संवेदना जाहिर की.डेली ईमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, थॉमस रविवार शाम को ग्लूस्टरशायर में अपने आवास पर मृत पाए गए. अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि उनकी मौत किसी तरह की संदेहास्पद परिस्थिति में नहीं हुई है.

परिवार ने जारी किया बयान

किंगस्टन की पत्नी लेडी गैब्रिएला (Lady Gabriella) और उनके परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम बड़े दुख के साथ थॉमस किंगस्टन के निधन की जानकारी दे रहे हैं. वह बेहतरीन पति, बेटे और भाई थे. वह बेहतरीन इंसान थे. उनका निधन पूरे परिवार के लिए सदमे की तरह है. हम आपसे हमारी निजता का सम्मान रखने का अनुरोध करते हैं.

कौन थे थॉमस

थॉमस किंगस्टन ब्रिटेन के मशहूर बैंकर थे, लेकिन इसके साथ ही वे प्रिंस एंड प्रिंसेज माइकल ऑफ केंट के दामाद भी थे. थॉमस की चार साल पहले ही शाही परिवार में शादी हुई थी. उनकी पत्नी, लेडी गैब्रिएला ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की सेकड कजिन है. दोनों की मई 2019 में विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में शादी हुई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments