ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर के पास, लंदन जा रही एक चलती ट्रेन में चाकू से हमला किए जाने की भयावह घटना सामने आई है। इस हमले में 10 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 9 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन से दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।
9 घायलों को जानलेवा चोटें, स्थिति नाजुक
यह घटना शनिवार शाम (स्थानीय समयनुसार 7:39 बजे) उस समय हुई, जब एक ट्रेन डॉनकास्टर से लंदन किंग्स क्रॉस स्टेशन की ओर जा रही थी और कैम्ब्रिजशायर क्षेत्र से गुजर रही थी। हमले में कुल 10 लोगों को चाकू मारा गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इनमें से 9 घायलों को जानलेवा चोटें आई हैं और उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। चाकूबाजी की सूचना मिलते ही सशस्त्र अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रेन को हंटिंग्डन स्टेशन पर रुकवाया और तुरंत दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
PM कीर स्टार्मर ने निंदा की
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना को “भयावह” बताते हुए इसकी निंदा की है। ब्रिटिश परिवहन पुलिस (British Transport Police) ने इस घटना को एक “बड़ी घटना” (Major Incident) घोषित किया है। मामले की जांच में आतंकवाद निरोधी पुलिस (Counter Terrorism Policing) भी सहयोग कर रही है ताकि हमले के मकसद और पूरी परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।
- ब्रिटेन की गृह मंत्री शबाना महमूद ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जनता से किसी भी तरह की अटकलों से बचने का आग्रह किया है। इस घटना के कारण इस रूट पर रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।


