More
    HomeHindi Newsपांच मच्छर लाओ और मालामाल हो जाओ.. इस एशियाई देश में अजीबोगरीब...

    पांच मच्छर लाओ और मालामाल हो जाओ.. इस एशियाई देश में अजीबोगरीब मुहिम!!

    मच्छर मारने के लिए लोग पता नहीं क्या-क्या उपाय करते हैं। कोई लिक्विड जलाता है, तो कोई अगरबत्ती या क्वाइल। लेकिन एक देश ऐसा है जहां मच्छर मारने पर इनाम की घोषणा की गई है। जी हां, एशियाई देश फिलिपींस में यह सब हो रहा है। दरअसल यहां डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए राजधानी मनीला के पास एक गांव में मच्छरों के बदले पैसे देने की महिम शुरू की गई है। दरअसल इसका मकसद डेंगू के प्रति लोगों में जागरूकता लाना है। इसलिए यह ऐलान किया गया है कि जो भी जिंदा या मुर्दा मच्छर लेकर आएगा ,उसे पैसे दिए जाएंगे। ऐसे में लोग जिंदा और मुर्दा मच्छर लेकर आ रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं। पांच मच्छर पकडऩे पर एक फिलीपींस पेसो यानी डेढ़ रुपए दिए जा रहे हैं। मच्छर के बदले पैसों की यह मुहिम जागरूकता फैलाएगी या नहीं, यह तो पता नहीं लेकिन लोग अब मच्छर लेकर आने लगे हैं ताकि उनकी कमाई हो सके।

    लोगों में नजर आ रहा उत्साह

    मनीला के गांव एडिशन हिल्स के लोग बताते हैं कि उन्होंने मच्छरों के बदले पैसे की मुहिम में भाग लिया है। इसका फायदा यह हो रहा है कि लोग अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित हो रहे हैं ताकि डेंगू के प्रसार को रोका जा सके। फिलिपींस के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस मुहिम को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। कुछ लोग तो डिब्बे, बर्तन में मच्छर भरकर ला रहे हैं। जीवित मच्छरों को अल्ट्रा वॉयलेट लाइट मशीन में मारा जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि मच्छरों को पकडऩा बड़ा मुश्किल काम होता है। ऐसे में लोग मरे हुए मच्छर लेकर भी आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही पैसे कम मिल रहे हों लेकिन यह उत्साह भरी मुहिम है।

    यह है डेंगू की स्थिति

    दरअसल फिलिपींस में डेंगू की सबसे अधिक मार है। 2023 में फिलिपींस में डेंगू के 1,67,355 मामले सामने आए थे। सबसे दुखद बात यह है कि इनमें से 575 लोगों की मौत हुई थी। वहीं इस साल की बात करें तो 1 फरवरी तक देश में 28,234 डेंगू के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही 10 लोगों की मौत हो गई है। इसलिए सरकार ने यह मुहिम शुरू की है ताकि लोग जागरुक हो सके और मच्छरों का भी सफाई हो सके।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments