More
    HomeHindi NewsHaryanaबृज भूषण शरण ने कहा-हम हैं महान आदमी, विनेश और राहुल बाबा...

    बृज भूषण शरण ने कहा-हम हैं महान आदमी, विनेश और राहुल बाबा पर कसा तंज

    हरियाणा के जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट की जीत पर पूर्व डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और उप्र के गोंडा से भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हमारा नाम लेकर अगर वे (विनेश फोगाट) जीत गईं तो इसका मतलब हम महान आदमी हैं। कम से कम मेरे नाम में इतना दम तो है कि मेरा नाम लेकर उनकी नैया पार हो गई लेकिन कांग्रेस को तो डुबो दिया। अब राहुल बाबा का क्या होगा? बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि हरियाणा की जनता को बधाई। किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया। इसके बाद भी हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

    राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी

    कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा कि ये हर उस लडक़ी और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है। इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी। अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों पर नतीजे साफ नहीं हुए हैं। जब सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी।

    शैलजा बोलीं-सरकार कांग्रेस ही बनाएंगी

    कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि आप विश्वास कीजिए, सरकार तो कांग्रेस ही बनाएगी। अभी राउंड्स चल रहे हैं। भाजपा को मैं कहूंगी कि सभी को थोड़ा संयम रखना चाहिए। राजनीति में हम सभी हैं, सभी नेता हैं, पार्टी हैं और सभी को थोड़ा संयम रखना चाहिए। जो नतीजे आते हैं उसका सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा है कि नतीजे इतने देर से क्यों आ रहे हैं।

    अनिल विज, श्रुति चौधरी भी जीतीं

    अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज भी जीत गए हैं। तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार श्रुति चौधरी भी जीत गई हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने एकतरफा अपना आशीर्वाद दिया है। मैं जनता का धन्यवाद करती हूं। आगे विकास कार्य होंगे, सबका साथ, सबका विकास होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments