भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे के कप्तान रोहित शर्मा के घर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल रोहित शर्मा को लेकर यह खबर सामने आई है कि रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। थोड़ी देर पहले लगातार यह खबरें आना शुरू हुई और अब यह कंफर्म हो गया है कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है।
दरअसल यह खबर काफी दिनों से चल रही थी कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के साथ ट्रैवल नहीं कर सकेंगे। क्योंकि उनकी पत्नी रितिका की डिलीवरी इसी के आसपास होनी थी। और अब खबर आ गई है तो हो सकता है रोहित शर्मा चार-पांच दिनों के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना भी हो सकते हैं।
आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। और टेस्ट शुरू होने में अभी 6 दोनों का समय बाकी है। ऐसे में रोहित शर्मा कब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होते हैं यह देखना जरूरी होगा। क्योंकि ऐसी खबर है कि रोहित शर्मा ने बोर्ड को पहले ही बता दिया था कि वह बेबी होने के 4-5 दिन ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेवल कर सकेंगे।