सीरिया के होम्स शहर में शुक्रवार (26 दिसंबर, 2025) को जुमे की नमाज के दौरान इमाम अली बिन अबी तालिब मस्जिद में एक भीषण बम धमाका हुआ। इस आतंकी हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 18 से अधिक घायल हुए हैं। यह मस्जिद मुख्य रूप से अलावी (Alawite) समुदाय बहुल इलाके में स्थित है।
सीरिया में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में बम धमाका, 8 की मौत, 18 घायल
RELATED ARTICLES


