More
    HomeHindi NewsEntertainment'डाकू महाराज' में नंदमुरी से बॉबी देओल की भिड़ंत.. ट्रेलर देखकर दंग...

    ‘डाकू महाराज’ में नंदमुरी से बॉबी देओल की भिड़ंत.. ट्रेलर देखकर दंग रह गए लोग

    एनिमल से अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वाले बॉबी देओल अब बॉलीवुड के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी धमाल मचाने की तैयारी में हैं। कुंगुआ के बाद अब उनकी एक और तमिल फिल्म डाकू महाराज रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है। डाकू महाराज में बॉबी देओल नंदमुरी बालकृष्ण से भिड़ते हुए नजर आएंगे। बॉबी देओल इस फिल्म में विलेन की भूमिका में हैं। दरअसल यह एक एक्शन फिल्म है जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण डकैत के रोल में हैं जिन्हें सब डाकू महाराज के नाम से जानते हैं। फिल्म में उर्वशी रौतेला भी नजर आने वाली हैं।

    निगेटिव रोल में जम रहे बॉबी देओल

    जो ट्रेलर रिलीज हुआ है, उसमें एक बच्चा कहानी सुना रहा है। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण बच्चों का रक्षक है। जब जंगल में आग लगती है और लोग लपटों में घिरे रहकर चिल्लाते हुए इधर-उधर भागते हैं, तब नंदमुरी बालकृष्ण की एंट्री होती है। वह अपने एक्शन अवतार में खूब जम रहे हैं। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। वहीं बॉबी देओल की बात करें तो वह नेगेटिव रोल में हैं और बच्चों को टॉर्चर करते नजर आते हैं। बॉबी देओल अपनी पिछली फिल्म एनिमल की तरह ही खूंखार नजर आ रहे हैं। यह ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उनका कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।

    12 जनवरी को रिलीज हो रही डाकू महाराज

    फिल्म डाकू महाराज 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को बॉबी कोहली ने डायरेक्ट किया है। डाकू महाराज में श्रद्धा श्रीनाथ, चांदनी चौधरी और प्रिया जायसवाल भी हैं। हाल ही में फिल्म का एक गाना भी रिलीज किया गया है जो नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला पर फिल्माया गया है।

    https://twitter.com/SAgamanam/status/1841866647272907119
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments