More
    HomeHindi Newsबोर्ड परीक्षा ने रोके मोदी के कदम.. GIS में विलंब से आने...

    बोर्ड परीक्षा ने रोके मोदी के कदम.. GIS में विलंब से आने का बताया कारण

    मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन्वेस्ट मध्य प्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ और इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं। मुझे विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है। उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक हो रहा था। इसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाएगी। हो सकता है कि उन्हें देरी हो जाए। ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-20 मिनट की देरी कर दी। मोदी ने कहा कि इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं।

    भारत नतीजे लाकर दिखाता है

    पीएम मोदी ने कहा कि विकसित मध्य प्रदेश से विकसित भारत की यात्रा में आज का ये कार्यक्रम बहुत ही अहम है। इस भव्य आयोजन के लिए मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि भारत नतीजे लाकर दिखाता है। ऐसे कई उदाहरण हैं जो भारत पर दुनिया के कॉन्फिडेंस को बताते हैं। मध्यप्रदेश को जीवन दायनी मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त है। बीते दो दशक में मप्र ने बदलाव का दौर देखा है। मोदी ने याद दिलाया कि एक समय यहां बिजली और ला एंड ऑर्डर बदहाल था। दो दशक पहले लोग मप्र में निवेश करने से डरते थे। अब देश के प्रमुख शहरों में शुमार है। जनवरी 2025 में एक लाख ईवी वाहन रजिस्ट्रेशन हुए। पहले सडक़ें बदहाल थी लेकिन अब इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments