More
    HomeHindi NewsCrimeखून का नमूना कूड़ेदान में फेंक दिया.. पुणे कार दुर्घटना मामले में...

    खून का नमूना कूड़ेदान में फेंक दिया.. पुणे कार दुर्घटना मामले में कई खुलासे

    पुणे कार दुर्घटना मामले में जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है। पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि 19 मई को सुबह करीब 11 बजे ससून अस्पताल में लिया गया खून का नमूना अस्पताल के कूड़ेदान में फेंक दिया गया और दूसरे व्यक्ति का खून का नमूना लिया और फोरेंसिक लैब में भेजा गया। सीएमओ श्रीहरि हाल्नोर ने इस खून के नमूने को बदल दिया। ससून के फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के एचओडी अजय तावरे के निर्देश पर श्रीहरि हल्नोर ने इसे बदला था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments