More
    HomeHindi NewsEntertainmentब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' अब भी टिकी, जानें अन्य फिल्मों का हाल

    ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ अब भी टिकी, जानें अन्य फिल्मों का हाल

    जनवरी 2026 के तीसरे हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। जहां नई रिलीज फिल्में संघर्ष कर रही हैं, वहीं पिछले साल की ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ अब भी टिकी हुई है। बुधवार, 21 जनवरी 2026 के कलेक्शन आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि दर्शक फिलहाल बड़ी और कंटेंट प्रधान फिल्मों को ही तरजीह दे रहे हैं।

    फिल्म का नामबुधवार का कलेक्शन (अनुमानित)कुल कलेक्शन (भारत)स्थिति
    धुरंधर₹1.15 करोड़₹829.40 करोड़ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर
    द राजा साब₹34 लाख₹141.88 करोड़निराशाजनक
    राहु केतु₹38 लाख₹5.87 करोड़फ्लॉप की ओर
    हैप्पी पटेल₹19 लाख₹5.29 करोड़
    • ‘धुरंधर’ का दबदबा: आदित्य धर के निर्देशन और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म रिलीज के 48वें दिन भी करोड़ों में कमाई कर रही है। यह 800 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों में शामिल हो गई है।
    • प्रभास की ‘द राजा साब’ पिछड़ी: भारी बजट और प्रभास जैसे सुपरस्टार के बावजूद, ‘द राजा साब’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही है। बुधवार को इसकी कमाई गिरकर महज 34 लाख रह गई, जो फिल्म के 300 करोड़ के बजट को देखते हुए बहुत कम है।
    • नई फिल्मों का बुरा हाल: पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई ‘राहु केतु’ (वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट) और ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ (वीर दास) दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ‘धनुष’ की तरह गिरी हैं। ‘हैप्पी पटेल’ में आमिर खान के कैमियो के बावजूद यह फिल्म 20 लाख का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

    q

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments