More
    HomeHindi Newsमप्र में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 500 से ज्यादा लोग कर रहे...

    मप्र में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 500 से ज्यादा लोग कर रहे थे काम

    मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह नष्ट हो गई और आसपास के घरों में इसका असर देखा गया। विस्फोट के समय पटाखा फैक्ट्री में करीब 500 लोग मौजूद थे। इनमें से 6 लोगों की मौत और 50 के घायल होने की सूचना है। घायलों को जिला अस्पताल और भोपाल भी भेजा जा रहा है। पटाखा फैक्ट्री के करीब 1 किलोमीटर के दायरे में लोगों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस फैक्ट्री मालिक की तलाश कर रही है।
    सीएम ने बुलाई आपात बैठक
    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई और आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। हरदा के आसपास के क्षेत्र से एंबुलेंस हरदा पहुंचाई जा रही हैं। हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए सेना से संपर्क किया गया है।भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज में बर्न यूनिट को तैयारी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं। होशंगाबाद में भी अस्पतालों में घायलों के उपचार के लिए व्यवस्था की गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments