लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो चुका है और अब राज्यसभा की बारी है। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जब जवाहरलाल नेहरू ने ये बिल बनाया था, तब किसी को याद नहीं आया कि ये कानून क्यों बन रहा है। 1995 तक के कानून में कोई दिक्कत नहीं थी और किसी को तकलीफ नहीं थी। जैसा कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2013 में एक नया परिवर्तन हुआ। 1913-2013 तक 70 लाख एकड़ की जमीन थी और 2013-2024 में 21 लाख एकड़ जमीन बढ़ गई।
21 लाख एकड़ जमीन कहां से पैदा हो गई
संजय जायसवाल ने कहा कि हमने किसी के द्वारा जमीन दान करते हुए नहीं सुना। कोई अमीर मुसलमान ने बड़ी संपत्ति वक्फ किया हो ये हमने कभी नहीं सुना तो ये 21 लाख एकड़ जमीन कहां से पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि विपक्षी को दिक्कत यह है कि 2029 आते-आते इसी वक्फ से कमाई 10,000 करोड़ से ऊपर होगी और हमारे विरोधी दल के सांसद हैंख् उनसे हर कोई पूछेगा कि 70 साल में आपने जिस वक्फ संपत्ति से 5 रुपए की भी मदद नहीं की और उसी से मोदी ने कैसे हजारों और करोड़ का मदद करके दिखाया।
सपा बोली-नाजायज है बिल
लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि हम वक्फ बिल को नाजायज बिल मानते हैं। देश की जमीन बड़े उद्योगपतियों को दे दी गई। अब इस जमीन को भी उन्हीं उद्योगपतियों को देने का इरादा है।
जबरन पारित कराया : सोनिया
सीडब्ल्यूसी की आम सभा की बैठक में कांग्रेस की अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने कहा कि कल लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 पारित हो गया और आज इसे राज्यसभा में पेश किया जाना है। इस विधेयक को जबरन पारित किया गया। हमारी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। यह विधेयक संविधान पर एक हमला है। यह हमारे समाज को स्थायी रूप से ध्रुवीकृत रखने की भाजपा की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है।
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे : चिदंबरम
लोकसभा में पारित वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने कहा कि यह बिल लोकसभा में पारित हो गया है क्योंकि सरकार के पास संख्याबल है। लेकिन मुझे यकीन है कि कुछ प्रभावित लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि अंतत: इसे अदालत को ही सुलझाना होगा।