अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में अब सिर्फ दो दिन रह गए हैं। 30 जून को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा और 1 जून को लोकतंत्र की अंतिम आहुति डाली जाएगी। इस अंतिम रण पर बयानबाजी का दौर भी तेज है। बीजेपी राहुल और विपक्ष पर हमलावर है तो विपक्ष भी मोदी को निशाना बना रहा है।
दोनों शहजादे परेशान हैं : मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी को मोदी फोबिया हो गया है। उन्हें सोते-जागते, दिन-रात हमेशा पीएम मोदी दिखाई देते हैं। मोदी नाम ने उन सबको व्याकुल कर दिया है। उनके हाथ से सत्ता चली गई और कभी उनके हाथ में नहीं आने वाली है। इससे दोनों शहजादे परेशान हैं। सपा-कांग्रेस गठबंधन शून्य पर आउट हो रहा है।
नाकामियों को छिपाना चाहते हैं : ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वाराणसी में कहा कि उत्तर प्रदेश में हम पीडीएम का हिस्सा हैं और जहां-जहां पीडीएम के उम्मीदवार हैं वहां हम उनके लिए अपील कर रहे हैं। पहले चरण से लेकर सातवें चरण तक प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव को सिर्फ मुसलमान बना दिया है। यह इनकी एक रणनीति है कि ये मुसलमानों का डर, नफरत दिखाकर अपनी नाकामियों को छिपाना चाहते हैं। रोजगार दिया नहीं, महंगाई आसमान छू रही है, उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हो रहे हैं। लोग समझ गए हैं कि ये संविधान को खत्म करना चाहते हैं।
नाती 54 वर्ष बाद भी यही नारा रट रहा है : योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पटना में कहा कि राहुल गांधी से पूछा गया कि अगर आप सत्ता में आएंगे तो क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाएंगे। 1970 में उनकी दादी ने ये नारा दिया था, नाती 54 वर्ष बाद भी यही नारा रट रहा है। तब कांग्रेस कितनी बार सत्ता में आई लेकिन गरीबी नहीं हटा पाए। पीएम मोदी ने 10 वर्षों में 25 करोड़ गरीबों को खुशहाल जीवन की ओर अग्रसर किया।
BJP ने कहा-राहुल को मोदी फोबिया.. ओवैसी बोले-चुनाव को मुसलमान बना दिया
RELATED ARTICLES