हरियाणा के रोहतक के गढ़ी सांपला में किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नामांकन दाखिल करने से पहले हवन पूजा की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से कहा कि लोग हमें आशीर्वाद देते हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। लोकसेवा ही हमारा उद्देश्य है जिसके साथ मैं और मेरा परिवार राजनीति में आया है। जनता ने मुझे मौका दिया है और हम उनकी सेवा करेंगे। हुड्डा ने दावा किया कि हरियाणा की 36 बिरादरी ने तय कर लिया है अबकी बार कांग्रेस की सरकार। बीजेपी जा रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है।
उस व्यक्ति को क्या जवाब दूं : दीपेंद्र सिंह
बीजेपी के पूर्व सांसद व डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जिन पर जघन्य अपराधों का आरोप है और जिन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर 6 लड़कियों से छेड़छाड़ का आरोप दिल्ली की एक अदालत ने तय किया है। मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए उस व्यक्ति के बयानों का जवाब देना भी उचित है, जिस पर इतने जघन्य अपराध का आरोप है। बृजभूषण ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर कहा था कि आंदोलन का षडय़ंत्र कांग्रेस ने रचा था ।