केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने आशा नौटियाल को प्रत्याशी बनाया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। सीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ की जनता ने अभूतपूर्व विकास का अनुभव किया है। क्षेत्रीय जनता इस विकास यात्रा को डबल इंजन सरकार के साथ आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। उन्होंने केदारनाथ की देवतुल्य जनता से निवेदन किया कि उपचुनाव में भाजपा को अपना बहुमूल्य समर्थन देकर क्षेत्र के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास को सुनिश्चित करें।
दोनों रह चुके हैं विधायक
विधानसभा की केदारनाथ सीट के उपचुनाव के लिए भाजपा ने अनुभव व जमीनी पकड़ के आधार पर केदारनाथ से दो बार विधायक रह चुकीं आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने पर्यवेक्षक दल की रिपोर्ट और वरिष्ठ नेताओं के बीच सहमति को आधार बनाकर केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत पर दांव खेला है। दोनों प्रत्याशी सोमवार को नामांकन करेंगे।
20 नवंबर को होनी है वोटिंग
केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। हाल ही में भाजपा विधायक शैलारानी के निधन से यह सीट रिक्त हुई है। दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की पुत्री ऐश्वर्य रावत समेत अन्य दावेदार भी दौड़ में थे, लेकिन भाजपा ने आशा नौटियाल के नाम पर मुहर लगाई।