सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम खारिज होने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब लोग पूछ रहे हैं कि चंदा कहा से आया? लगभग 7 हजार करोड़ भाजपा के खाते में असंवैधानिक तरीके से आए हैं। ये काला धन है। अपराध के मार्ग से आया हुआ पैसा भाजपा ने राजनीति में इस्तेमाल किया है। सरकारें तोड़ने, विधायक और सांसदों को खरीदने के लिए भाजपा ने इन पैसों का इस्तेमाल किया है। ये सीधा-सीधा PMLA एक्ट यानी मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनता है… ये भाजपा के खाते में गया है। मेरी ED से मांग है कि इसकी जांच करें।
भाजपा के खाते है में 7 हजार करोड़ अवैध रुपया,संजय रॉउट बोले-ईडी करें इनकी जांच
RELATED ARTICLES