केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने मेसी इवेंट में हुए हंगामे पर कहा, पश्चिम बंगाल में हुई घटना दर्शाती है कि TMC ने राज्य को कैसा बना दिया है। उन्होंने कहा कि “पूरे कार्यक्रम को TMC ने हाईजैक किया,” जिसमें सुजीत बोस और अरूप बिस्वास जैसे मंत्री शामिल रहे। उन्होंने टिकट की कालाबाज़ारी और भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया।
मेसी के इवेंट पर BJP का हमला, TMC ने कार्यक्रम को हाईजैक किया
RELATED ARTICLES


