जनपद रूद्रप्रयाग में भाजपा जिला कार्यालय गुलाबराय में जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल एवं के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई,सर्व प्रथम दीप प्रज्वलन कर केदारनाथ विधायक दिवंगत शैलारानी रावत के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने मण्डल वार प्रत्येक मंडल अध्यक्षों को सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया।जिसमें पूरे जनपद में एक लाख से भी अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित गया।साथ ही उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त तक कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 पेड़ लगाने हैं। वही भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन करते हुए पौधारोपण करें तथा प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प ले।
रूद्रप्रयाग में भाजपा का एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य, जिला प्रभारी की अध्यक्षता में हुई बैठक
RELATED ARTICLES