एनसीपी-एसएचपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा, प्रफुल्ल पटेल, छगन भुजबल सहित बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हर साल हम उन्हें उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं। वे स्वस्थ रहें और महाराष्ट्र को उनका नेतृत्व मिलता रहे। वहीं छगन भुजबल ने कहा कि हम आज उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आए थे और अच्छी बातचीत हुई।
महाराष्ट्र में 1-1 से बराबर रहा स्कोर, क्या पिघलेगी बर्फ
एक साल पहले एनसीपी में बगावत हुई थी और अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से पार्टी की कमान छीन ली थी। तब महाराष्ट्र में एनसीपी शिवसेना और भाजपा सरकार में शामिल हो गई थी। इसके बाद शुरू हुई वर्चस्व की जंग में लोकसभा चुनाव अहम साबित हुई। एमवीए ने तब अच्छा प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र में 31 सीटें हासिल कीं। इस लड़ाई में अजित पवार को अपने चाचा से मात खानी पड़ी और उन्हें महज एक सीट ही मिल पाई।
क्या दोनों पार्टियां एक साथ आएंगी
ऐसे में विधानसभा चुनाव करो या मरो के चुनाव थे। हालांकि महायुति में शामिल अजित पवार की एनसीपी ने शानदार सफलता हासिल की और 47 सीटें जीतकर अपना वर्चस्व स्थापित किया। शरद पवार की पार्टी को महज 9 सीटें ही मिल पाईं। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि क्या दोनों पार्टियां एक साथ आएंगी और उनके रिश्ते में जमी बर्फ पिघलेगी।