More
    HomeHindi Newsहर दिन की 13 घंटे पढ़ाई,बिहार की बिटिया ने नीट में ऐसा...

    हर दिन की 13 घंटे पढ़ाई,बिहार की बिटिया ने नीट में ऐसा किया टॉप

    “करत-करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान” वाकई निरंतर अभ्यास और लक्ष्य के प्रति लगन मुश्किल से मुश्किल सफलताओ के द्वार को भी खोल देती है। इस बात को सच साबित कर दिखाया है बिहार की बिटिया कल्पना ने जिसने बेहद साधारण परिवार से होने के बावजूद सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओ में से एक नीट में टॉप कर पूरे प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है।

    कौन है कल्पना कुमारी ?

    बिहार की बेटी कल्पना कुमारी ने मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) में टॉप किया है। उसने 720 में से 691 अंकों के साथ 99.99 प्रतिशत अंक हासिल किए। उसने भौतिकी में 180 में से 171 अंक, रसायन विज्ञान में 180 में से 160 अंक और जीवविज्ञान में 360 में से 360 अंक हासिल किए।

    हर रोज की घंटो पढ़ाई

    बिहार के शिवहर जिले की रहने वाली कल्पना ने परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली आने का फैसला किया। दिल्ली में रहकर ही कल्पना ने नीट की तैयारी की। कल्पना ने कहा कि वह हमेशा से मेहनती रही हैं और NEET की तैयारी के लिए दिन में 12-13 घंटे पढ़ाई करती थीं.कल्पना की यही मेहनत आखिरकार सार्थक हुई और उसने नीट की परीक्षा में बाजी मार ली।

    ऐसे की तैयारी

    अपनी सफलता का मंत्र साझा करते हुए कल्पना ने कहा कि मैंने एनसीईआरटी की किताबों और कोचिंग सामग्री का ध्यानपूर्वक अध्ययन किया। मैंने कई मॉक टेस्ट भी दिए।” उन्होंने कहा, मॉक टेस्ट बेहद महत्वपूर्ण हैं। उनका मानना ​​है कि छात्रों को अपने प्रदर्शन का आकलन करने के लिए समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहना चाहिए, इससे उन्हें दोबारा वही गलतियाँ नहीं करने में मदद मिलेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments