बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में आरा (भोजपुर) और बेगूसराय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी-अपनी पार्टियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने जहाँ ‘जंगलराज’ और विपक्ष के घोषणापत्र पर हमला किया, वहीं राहुल गांधी ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की गारंटी दी।
पीएम मोदी का ‘जंगलराज’ और ‘तुष्टिकरण’ पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुर के आरा में जनसभा को संबोधित करते हुए NDA की भारी जीत का दावा किया और विपक्ष पर करारा प्रहार किया: पीएम मोदी ने कहा, “ये जंगलराज वाले इस बार सबसे करारी हार का रिकॉर्ड बनाने वाले हैं क्योंकि बिहार की पुरानी पीढ़ी और अब नई पीढ़ी ने ठान लिया है फिर एक बार NDA सरकार। उन्होंने विपक्ष के घोषणापत्र को “झूठ, छल-कपट, लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज” बताया। पीएम ने आरोप लगाया कि विकसित बिहार के लिए NDA एकजुट है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और RJD में घमासान मचा हुआ है। उन्होंने कहा, “RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया, घोषणा करवाकर रहे।”
- RJD की पहचान: पीएम ने RJD के ‘जंगलराज’ की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुसंस्कार, कुशासन और करप्शन से जोड़ी। 2 नवंबर (आज की तारीख) का जिक्र करते हुए पीएम ने 1984 के सिख विरोधी नरसंहार को कांग्रेस की पहचान से जोड़ा और आरोप लगाया कि कांग्रेस आज भी दोषियों को सम्मान दे रही है। उन्होंने कहा कि NDA का संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा। इसके लिए आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने की घोषणा की गई है, जिसकी पूरी योजना जनता के सामने रखी गई है।
राहुल गांधी की शिक्षा की गारंटी
वहीं, बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शिक्षा के मुद्दे पर जोर दिया: राहुल गांधी ने कहा, “बिहार में हमारा महागठबंधन सत्ता में आएगा और हम आपको सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करेंगे।” उन्होंने व्यक्तिगत गारंटी देते हुए कहा कि जिस दिन केंद्र में INDIA गठबंधन सत्ता में आएगा, “हम नालंदा विश्वविद्यालय जैसा अच्छा विश्वविद्यालय खोलेंगे। हम ऐसा विश्वविद्यालय खोलेंगे जहां दुनिया भर से छात्र आएंगे और दाखिला लेंगे।” इस तरह, दोनों राष्ट्रीय नेताओं ने बिहार की जनता के सामने अपने-अपने मुद्दे और संकल्प रखे।


