More
    HomeHindi NewsBihar Newsबिहार चुनाव : नेताओं का चुनावी संग्राम, रोजगार, विकास और 'जंगलराज' पर...

    बिहार चुनाव : नेताओं का चुनावी संग्राम, रोजगार, विकास और ‘जंगलराज’ पर वार-पलटवार

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जहाँ विपक्ष के नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और एनडीए के दिग्गज नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला।


    ‘मेड इन बिहार’ बनाम ‘मेड इन चाइना’: राहुल गांधी का वार

    मुजफ्फरपुर में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रोजगार और विनिर्माण (Manufacturing) को केंद्र में रखा। राहुल गांधी ने लोगों से उनके फोन के पीछे देखने को कहा और दावा किया कि हर जगह “मेड इन चाइना” लिखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार की नोटबंदी और जीएसटी नीतियों ने छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा, “हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए। मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए।”

    नीतीश सरकार पर सवाल

    राहुल ने बिहार के युवाओं की मेहनत का जिक्र करते हुए पूछा कि वे दिल्ली, बेंगलुरु और दुबई जैसे शहर बना सकते हैं, तो बिहार में यह काम क्यों नहीं हो पा रहा है? उन्होंने नीतीश कुमार पर 20 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कुछ न करने का आरोप लगाया।

    तेजस्वी यादव: 20 साल का हिसाब

    राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सीधे नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी को घेरा। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार को 20 साल और नरेंद्र मोदी को 11 साल हो गए हैं, लेकिन सकरा को कोई कारखाना, अच्छा अस्पताल या विश्वविद्यालय नहीं मिला। उन्होंने कहा, “केवल घूसखोरी बढ़ी है की नहीं?… जो 20 साल में नहीं दिए वे अगले 5 साल में कहां से देंगे?”


    एनडीए का पलटवार: ‘जंगलराज’ और ‘नया बिहार’

    एनडीए खेमे से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास और कानून-व्यवस्था को मुद्दा बनाया।

    अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव बिहार को “जंगलराज से मुक्ति” दिलाने का चुनाव है। शाह ने कहा कि एनडीए में पाँचों दल “5 पांडव की तरह” एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें मोदी का साथ, नीतीश का नेतृत्व, चिराग पासवान का युवा जोश, जीतन राम मांझी की तपस्या और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव शामिल है। उन्होंने कांग्रेस और लालू एंड कंपनी पर धारा 370 को बचाने का आरोप लगाया और पीएम मोदी द्वारा इसे समाप्त करने की सराहना की। शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को घर में घुसकर सबक सिखाने की बात कही।

    • योगी आदित्यनाथ ने 30 साल पहले बक्सर आने का जिक्र किया और कहा कि उस समय बिहार में आतंक, अराजकता, गुंडागर्दी और अपहरण एक उद्योग बन चुका था। उन्होंने कहा, “आज बिहार को देखकर लगता है कि बिहार अपनी पुरानी उन स्मृतियों को समाप्त करके नए भारत का नया बिहार बन चुका है।”

    प्रशांत किशोर: बदलाव के लिए वोट

    मधेपुरा में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लोगों से बदलाव के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज की व्यवस्था बनी तो जो युवा लौटकर आए हैं, उनके लिए बिहार में ही रोजगार की व्यवस्था की जाएगी और उन्हें वापस जाने की जरूरत नहीं होगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments