More
    HomeHindi NewsBihar Newsबिहार चुनाव: सीट बंटवारे से नाराज कुशवाहा; समर्थकों से भावुक अपील करते...

    बिहार चुनाव: सीट बंटवारे से नाराज कुशवाहा; समर्थकों से भावुक अपील करते हुए मांगी माफी

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे के ऐलान के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से भावुक अपील करते हुए माफी मांगी है।

    एनडीए में उनकी पार्टी को मिली 6 सीटों की संख्या से कार्यकर्ताओं के असंतुष्ट होने की बात स्वीकार करते हुए कुशवाहा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पाई।”

    कुशवाहा ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “मैं समझ रहा हूं इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों-लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा, परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे।”

    उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से गुस्सा शांत रखने का आग्रह करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है। आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा को शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित। फिर कुछ आने वाला समय बताएगा। फिलहाल इतना ही।

    कुशवाहा की यह भावुक अपील साफ संकेत देती है कि उन्हें एनडीए के सीट बंटवारे में अपनी उम्मीदों से कम सीटें मिली हैं, जिससे उनके कैडर में नाराजगी है।

    NDA के तहत, बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें, और जीतन राम मांझी की ‘हम’ व उपेंद्र कुशवाहा की RLM को 6-6 सीटें दी गई हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments