More
    HomeHindi NewsEntertainmentबिग बॉस 19 : नेता बने सलमान खान, बोले-इस बार घरवालों की...

    बिग बॉस 19 : नेता बने सलमान खान, बोले-इस बार घरवालों की सरकार

    टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसका पहला धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें सुपरस्टार और शो के होस्ट सलमान खान एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं। इस बार शो की थीम ‘घरवालों की सरकार’ है, और ट्रेलर में सलमान खान एक राजनेता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।

    ट्रेलर में, सलमान खान एक नेहरू जैकेट पहने हुए हैं और उनके चारों तरफ ब्लैक कैट कमांडो खड़े हैं। वह एक नेता की तरह कहते हैं कि, “इस बार घर के अंदर होगी घरवालों की सरकार, और जब बहुत सारे लोग मिलकर डोर खींचेंगे तो हंगामा तो होगा ही।” सलमान ने यह भी कहा कि इस बार शो में ‘लोकतंत्र’ देखने को मिलेगा, जहां कंटेस्टेंट्स अपनी सरकार बनाएंगे, मंत्री चुनेंगे और घर के अंदर के नियमों का फैसला करेंगे।

    इस नई थीम से दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। खबरें हैं कि इस बार कंटेस्टेंट्स को दो पार्टियों में बांटा जाएगा, और घर के अंदर वोटिंग के जरिए एक सरकार चुनी जाएगी। जीतने वाली पार्टी के नेता अपनी कैबिनेट बनाएंगे और घर का संचालन करेंगे, जबकि हारने वाली पार्टी विपक्ष में रहकर सरकार गिराने की कोशिश करेगी।

    इस बार का सीजन 5 महीने तक चलेगा, जो इसे अब तक का सबसे लंबा सीजन बनाता है। शो के प्रीमियर को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, और कई संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनमें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम शैलेश लोढ़ा और यूट्यूबर पायल गेमिंग जैसे नाम शामिल हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments