More
    HomeHindi Newsटी-20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर.. सुपर 8 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया...

    टी-20 विश्व कप में बड़ा उलटफेर.. सुपर 8 में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

    टी-20 विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले में आज अफगानिस्तान ने कमाल कर दिया और ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पेट कमिंस ने हैट्रिक जरूर लगाई, लेकिन उनका यह प्रदर्शन काम नहीं आया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 49 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली। इब्राहिम जादरान ने भी अर्धशतक बनाया। दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं कर पाया। पेट कमिंस ने 3 विकेट झटके तो एडम जम्पा ने 2 विकेट हासिल किए।

    मैक्सवेल का तूफान और फिर शांति

    ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया। ग्लेन मैक्सवेल ने जरूर 59 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा, लेकिन उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम लडख़ड़ा गई और 127 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान की ओर से नवीन उल हक ने 3 और गुलबदीन नैब ने 4 विकेट झटके। मोहम्मद नबी, ओमरजाई और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 126 रन पर ऑल आउट हो गई। अब 24 जून को भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है। अगर यह मैच भारत जीता तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments