More
    HomeHindi NewsCrimeसुभाष हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मां-बेटी का अफेयर... प्रेमियों के साथ मिलकर...

    सुभाष हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मां-बेटी का अफेयर… प्रेमियों के साथ मिलकर कराई हत्या

    उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए किसान सुभाष हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक सुभाष की पत्नी और बेटी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि सुभाष की हत्या उसकी अपनी पत्नी और बेटी ने अपने-अपने प्रेमियों के साथ मिलकर की थी। पुलिस पूछताछ में मां-बेटी ने कत्ल की पूरी खौफनाक कहानी बयां कर दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

    पुलिस ने बताया कि 23 जून को जानी खुर्द थाना क्षेत्र के भूपगढ़ी गांव निवासी किसान सुभाष को खेत में गोली मार दी गई थी, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई थी। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। कॉल डिटेल्स और लोकेशन खंगालने पर पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले, जिसने हत्या की गुत्थी सुलझा दी।

    जांच में सामने आया कि मृतक सुभाष की 42 वर्षीय पत्नी कविता का गांव के ही एक युवक गुलजार से अवैध संबंध था। वहीं, उसकी बेटी सोनम का भी मेरठ निवासी विपिन नाम के युवक से प्रेम संबंध था। सुभाष इन रिश्तों का विरोध करता था, जिससे मां और बेटी दोनों ही परेशान थीं। मां-बेटी अपने-अपने प्रेमियों से शादी करना चाहती थीं, लेकिन सुभाष उनके रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा था।

    पुलिस के अनुसार, बेटी सोनम को जब अपनी मां के अवैध संबंधों के बारे में पता चला, तो उसने मां कविता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। सोनम ने धमकी दी कि अगर उसकी शादी विपिन से नहीं कराई गई, तो वह मां की प्रेम कहानी सबको बता देगी। इसी दबाव में दोनों ने मिलकर सुभाष को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

    योजना के तहत, 23 जून की शाम जब सुभाष खेत में पानी देने गया, तो कविता और सोनम ने वॉट्सऐप कॉल के जरिए विपिन को इसकी जानकारी दी। विपिन ने अपने दोस्त अजगर उर्फ शुभम के साथ मिलकर सुभाष पर हमला कर दिया। अजगर ने सुभाष की कमर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सुभाष को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई।

    हत्या के बाद कविता और सोनम सामान्य जीवन जीती रहीं और लोगों के सामने दुख जताकर मातम का नाटक करती रहीं। कविता का प्रेमी गुलजार भी शोक जताने घर आता रहा, ताकि किसी को शक न हो। हालांकि, पुलिस की कड़ी जांच में पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने कविता, सोनम, गुलजार, विपिन और अजगर उर्फ शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक भी बरामद की गई है। इस सनसनीखेज खुलासे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments