More
    HomeHindi NewsBusiness1 अप्रैल से मिली बड़ी राहत,LPG सिलेंडर के दाम 32 रूपये हुए...

    1 अप्रैल से मिली बड़ी राहत,LPG सिलेंडर के दाम 32 रूपये हुए सस्ते

    एलपीजी सिलेंडर के दाम सस्ते हो गए हैं। लेकिन ये नए दाम कमर्शियल सिलेंडर को लेकर सामने आये हैं। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये आज से कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में 32 रुपये सस्ता हुआ है तो मुंबई में 31.50 रुपये और चेन्नई में यह कटौती 30.50 रुपये की हुई है। घरेलु सिलेंडर को लेकर दाम में कोई बदलाव अभी सामने नहीं आया है।

    ऐसे हैं नए दाम

    आईओसी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर आज से अब 1764.50 रुपये का मिलेगा। पहले यह 1795 रुपये का मकल रहा था। कोलकाता में यह अब 1911 रुपये की जगह 1879.00 रुपये में मिलेगा। मुंबई में अब यह 1717 50 रुपये का हो गया है, पहले 1749 रुपये का था। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930.00 रुपये में मिलेगा।

    यहाँ के ऐसे हैं रेट

    उत्तर प्रदेश के आगरा में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम आज 815.5 रुपये ही हैं, लेकिन अब कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट घटकर 18115 रुपये रह गए हैं। लखनऊ में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा तो कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1877.5 रुपये में। राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है। दूसरी ओर यहां 19 किलो वाला सिलेंडर अब सस्ता होकर 1786.50 रुपये का हो गया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments